चलो देख आये होली बरसाने की, बरसाने की जोड़ी जच रही कान्हा और राधे की
होली बरसाने की बड़ी रंगीली, राधे कृष्ण की रास रसीली, अरे सज रही गली बरसाने,
की बरसाने की, जोड़ी जच रही कान्हा और राधे की
नन्द गांव से आवे रे ग्वाले, ढोल नगाड़े संग थाप बजावे, अरे नाच रही अरे नाच रही गोरी, बरसाने की बरसाने की, जोड़ी जच रही कान्हा और राधे की
तुम मेरी गोरा बड़ी ही हठीली,
Holi Bhajan
ब्रज की भीड़ में कहा जाओ अकेली, घेर लेगी अरे घेर लेगी तोहे टोली, बरसाने की बरसाने की, जोड़ी जच रही कान्हा और राधे की
सुन्दर सलोने सजे बिहारी, सुन्दर सलोने सजे श्याम बिहारी, ठुमकत आवे वृषभान दुलारी ठुमकत, आवे वृषभान दुलारी, अरे देखु अरे देखु अदा शर्माने की,
जोड़ी जच रही कान्हा और राधे की।
शिव पार्वती होली भजन : चलो देख आये होली बरसाने की बरसाने की के साथ
डायरेक्टर : सखी शर्मा
लेखक : कृष्णा शर्मा सिंगर : कृष्णा शर्मा, सखी शर्मा
राम राम सा - राधे राधे - जय श्री कृष्ण - ॐ नमः शिवाय - जय शिव शंकर - हरी ॐ - जय जय - राधे कृष्ण राधे कृष्ण - बहनों और भाइयों आप सभी का स्वागत है हमारा आपका सबका प्रिय यूट्यूब चेंनल भजन माला भजन माला चेंनल में आपके लिए भजनो का खजाना है राम का भजन, श्याम का भजन , राधे रानी का भजन, हरी भजन, भगवान भजन, शिव भजन, देवी देवताओ के भजन, कार्तिक मास भजन, मातारानी का भजन के साथ