
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
कबीर दोहा हिंदी शब्दार्थ Kabir Doha Hindi Word Meaning
परबति परबति- पर्वत पर्वत।कबीर दोहा हिंदी मीनिंग Kabir Doha Hindi meaning.
विरह की अग्नि में जलती हुई जीवात्मा विरह अग्नि को शांत करने के लिए वह पर्वत पर्वत घूमता फिरा लेकिन उसे कहीं भी जीवन दायिनी बूँटी नहीं मिली। इश्वर की प्राप्ति में रो रोकर उसकी आँखें भी चली गई हैं। भाव है की जीवात्मा विरह अग्नि में दग्ध हो रही है और इसे शांत करने के लिए स्थान स्थान पर भटकती हुई फिर रही है।