राम लखन सिया वन को सिधाये (गमन), (पिता) राउ गये सुर धाम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
कुटिल कुबुद्धि कैकेय नंदिनि, बसिये न वाके ग्राम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम,
प्रात भये हम ही वन जैहैं, अवध नहीं कछु काम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम,
तुलसी भरत प्रेम की महिमा, रटत निरंतर नाम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
राम लखन सिया वन को सिधाए, राउ गये सुर धाम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
कुटिल कुबुद्धि कैकेय नंदिनि, बसिये ना वाके ग्राम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
प्रात भये हम ही वन जैहैं, अवध नहीं कछु काम जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
तुलसी भरत प्रेम की महिमा, रटत निरंतर नाम, जननी मैं न जीऊँ बिन राम।
जननी मैं ना जीऊँ बिन राम भजन मीनिंग
जननी मैं न जीऊँ बिन राम राम लखन सिया वन को सिधाये, राउ गये सुर धाम कुटिल कुबुद्धि कैकेय नंदिनि, बसिये न वाके ग्राम प्रात भये हम ही वन जैहैं, अवध नहीं कछु काम ‘तुलसी’ भरत प्रेम की महिमा, रटत निरंतर नाम
जब श्री राम, लक्ष्मण जी और माता सीता को वनवास हुआ और वे वनवास के लिए गमन कर गए उस समय भरत जी वहां पर उपस्थित नहीं थे। उनके आगमन पर जब उनको यह पता चलता ही की उनकी माता के कारण भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी और माता सीता को वन के लिए गमन करना पड़ा है, वनवास को जाना पड़ा है तो वे अत्यंत ही व्यथित हो जाते हैं और अपनी माता से संवाद करते हुए कहते हैं की हे माता, जननी, मैं बिना राम के जीवित नहीं रह सकता हूँ। राम लखन और सिया वन के लिए गमन कर चुके हैं और मेरे पिता का स्वर्गवास हो चूका है। सुबह होते ही हम भी जंगल को जाएंगे और अयोध्या/अवध में अब मेरा क्या काम है। तुम्हारी तो बुद्धि कपटी है और तुम अभागी हो, तुम्हारा ज्ञान किसने हर लिया है ? भरत जी इस प्रकार से प्रेम की महिमा का प्रदर्शन करते हैं।
Pts. Rajan-Sajan Misra | Main Na Jeeyun Bin Ram
Jananee Main Na Jeeoon Bin Raam Raam Lakhan Siya Van Ko Sidhaaye, Rau Gaye Sur Dhaam Kutil Kubuddhi Kaikey Nandini, Basiye Na Vaake Graam Praat Bhaye Ham Hee Van Jaihain, Avadh Nahin Kachhu Kaam ‘tulasee’ Bharat Prem Kee Mahima, Ratat Nirantar Naam
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।