मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी भजन
मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी भजन
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
पहले पूजा होवे जगत में तुम्हारी,
सुर-नर-मुनिजन तेरे पुजारी,
पहने वस्त्र पीला, तिलक सोहे न्यारा,
सोहे मूसा की हरदम सवारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
माया तेरी अजब है, रूप है निराला,
खोले अपने भक्तों की किस्मत का ताला,
भोग लगे लड्डुवन का, तुम्हें प्यारा प्यारा,
लागे पूजा में पान सुपारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
चार भुजा, बड़ो पेट, लंबी सूंड वाले,
भरते झोली खाली, सूपा से कान वाले,
देना रिद्धि-सिद्धि, ज्ञान भंडार भरना,
‘संजो’ आई दुअरिया तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
पहले पूजा होवे जगत में तुम्हारी,
सुर-नर-मुनिजन तेरे पुजारी,
पहने वस्त्र पीला, तिलक सोहे न्यारा,
सोहे मूसा की हरदम सवारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
माया तेरी अजब है, रूप है निराला,
खोले अपने भक्तों की किस्मत का ताला,
भोग लगे लड्डुवन का, तुम्हें प्यारा प्यारा,
लागे पूजा में पान सुपारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
चार भुजा, बड़ो पेट, लंबी सूंड वाले,
भरते झोली खाली, सूपा से कान वाले,
देना रिद्धि-सिद्धि, ज्ञान भंडार भरना,
‘संजो’ आई दुअरिया तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानंद की महिमा न्यारी,
माता गौरा, शिव पिता त्रिपुरारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी,
जय हो, जय हो गजानंद तुम्हारी।।
मेरे देवा गजानन की महिमा न्यारी \\ Best Gajanand Maharaj Video Song By Sanjo Baghel
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
