गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए
गणपति तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पगधूल जो मिल जाए,
सच कहता हूं गणपति,
तक़दीर संभल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन-रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
नज़रों से गिराना ना,
चाहे जो भी सज़ा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
बप्पा इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पगधूल जो मिल जाए,
सच कहता हूं गणपति,
तक़दीर संभल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
बप्पा तेरे चरणों की,
पगधूल जो मिल जाए,
सच कहता हूं गणपति,
तक़दीर संभल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन-रात बरसती है,
इक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
नज़रों से गिराना ना,
चाहे जो भी सज़ा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
बप्पा इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
गणपति तेरे चरणों की,
बप्पा तेरे चरणों की,
पगधूल जो मिल जाए,
सच कहता हूं गणपति,
तक़दीर संभल जाए,
गणपति तेरे चरणों की।।
गणपती तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाये !! Pujya Shri Devendra ji maharaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
