भक्ति का दीप मन में जलाये रखना

भक्ति का दीप मन में जलाये रखना

भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,

मेरे नैनो को दर्शन तुम्हारा मिले
मेरे प्राणो के तेरा सहारा मिले
अपनी ममता का अमृत लुटाये रखना
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना
भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,

मेरे स्वामी तेरे पग बहाती रहूं
भक्ति पूजा से तुमको रिझाती रहूं
अपनी सेवा में मुझको लगाए रखना
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना
भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,

मेरे प्रभु गीत तेरे ही गाती रहूं
अपने जीवन को पावन बनाती रहूं
मेरी भूलों को हर दम भुलाये रखना
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना
भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

भक्ति का दीप जलाये रखना | Bhakti Ka Deep Jalaye Rakhna | Shyam Bhajan | Yashoda Lodhi Vidisha

Bhakti Ka Dip Man Mein Jalaaye Rakhana,
Prabhu Charanon Mein Mujhako Bithaaye Rakhana,
Bhakti Ka Dip Man Mein Jalaaye Rakhana,
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post