कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां

कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां लिरिक्स Kanha Kyo Tune Bajai Bansuriya

माखन की कान्हां से लाई रे मटकियाँ,
राधा तूने सर पे उठाई रे मटकियाँ,
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां,
खीच के मुझे यहाँ लाई बांसुरियां।

छम छम प्यालियाँ घुंघरू बजाती है,
बाँकी अदाए तेरी प्रेम बढ़ाती है,
मोतियन से सोहनी सजाई रे मटकियाँ,
माखन की कान्हां से लाई रे मटकियाँ,
राधा तूने सर पे उठाई रे मटकियाँ।

दिल में हिलोर उठे मस्ती सी छाती है,
जहाँ तेरी बंसी बजे राधा दौड़ी आती है,
दिल और दिमाग में छाई बांसुरियां,
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां,
खीच के मुझे यहाँ लाई बांसुरियां।

प्रेम की है बात राधा मैं भी रंग रसिया
उसपे ये सूरत तोरी मोरे मन बसिया,
प्रेम का ज़रिया बनाई रे मटकियाँ  
माखन की कान्हां से लाई रे मटकियाँ,
राधा तूने सर पे उठाई रे मटकियाँ।

मैया से कह के आई सखियाँ बुलाती हैं,
बतियाँ ये कान्हा मेरी निंदिया उड़ाती हैं,
कमल सी कलि खिल आई बांसुरियां,
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां,
खीच के मुझे यहाँ लाई बांसुरियां।

माखन की कान्हां से लाई रे मटकियाँ,
राधा तूने सर पे उठाई रे मटकियाँ,
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां,
खीच के मुझे यहाँ लाई बांसुरियां।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन

2021 कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल धमाकेदार DJ भजन। माखन की मटकिया | Krishna Janmastami Special Bhajan2020

Maakhan Ki Kaanhaan Se Lai Re Matakiyaan,
Raadha Tune Sar Pe Uthai Re Matakiyaan,
Kaanha Kyon Tune Bajai Baansuriyaan,
Khich Ke Mujhe Yahaan Lai Baansuriyaan.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post