टूटे ना तेरी रहमतों का श्याम सिलसिला

टूटे ना तेरी रहमतों का श्याम सिलसिला

इक दिन मेरी ये जिंदगी,
तेरे दर पे मुड़ गई,
टूटी हुई थी ख्वाहिशे,
एक पल में जुड़ गई,
पहली ही हाज़िरी में,
इतना दिया सिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नहीं जो ख्वाब में,
उतना हमें मिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नहीं ....।

सेवा में जबसे आपने,
मुझको लगा लिया,
तेरी कृपा का हर घड़ी,
अहसास है किया,
मुझे जिंदगी से अब प्रभु,
रहा ना कोई गिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नहीं ....।

आई जो मुश्किलें कभी,
प्रभु दूर हो गई,
गुमनाम सी ये जिंदगी,
मशहूर हो गई,
मुश्किल भरी डगर में भी,
विश्वास ना हिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नहीं ....।

तेरे प्रेमियों में बस प्रभु,
मेरा भी नाम हो,
चरणों में आपके प्रभु,
जीवन की शाम हो,
रोमी को अपनी गोद में,
लेना प्रभु सुला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नहीं ....।

सोचा नहीं जो ख़्वाब में,
उतना हमें मिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही था ख्वाब में।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

सिलसिला | Ek Din Yeh Meri Zindagi | संजय मित्तल जी के भजन के भजन | Ardaas Bhakti

Ik Din Meri Ye Jindagi,
Tere Dar Pe Mud Gai,
Tuti Hui Thi Khvaahishe,
Ek Pal Mein Jud Gai,
Pahali Hi Haaziri Mein,
Itana Diya Sila,
Tute Na Teri Rahamaton Ka,
Shyam Silasila,
Socha Nahin Jo Khvaab Mein,
Utana Hamen Mila,
Tute Na Teri Rahamaton Ka,
Shyam Silasila,
Socha Nahin .....
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
 
Next Post Previous Post