ग़रीब चले आए अमीर चले आए

ग़रीब चले आए अमीर चले आए

ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए,
ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

तेरे रंग में रंग गई भवानी माँ,
लोग कहते हैं मुझको निमाणी माँ,
मुझे शक्ति दे दो,
मुझे भक्ति दे दो, शेरोंवाली माँ,
ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

तेरे दर पर कब से खड़ी हूँ माँ,
तेरे दर्शन की आस बड़ी है माँ,
ये अर्जी मेरी, आगे मर्जी तेरी,
शेरोवाली माँ,
ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

तूने लाखों की बिगड़ी बनाई माँ,
मेरी बारी में देर लगाई,
उद्धार करो,
बेडा पार करो शेरोवाली माँ,
ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

मेरी फंस गई नांव भंवर में माँ,
तेरे बिन मेरा कोई खिवैया ना,
मैया झोली भरो,
मेरा संकट हरो, शेरोवाली माँ,
ग़रीब चले आए, अमीर चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

Other Version
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

दुनियां भर की हूँ मैं दुखियारी,
मैया आई हूँ शरण तुम्हारी,
मेरी विनती सुनो शेरों वाली, लाटो वाली
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

लाखों की बिगड़ी तुमने पल भर में बनाई,
फिर मेरी बारी कहाँ देर लगाई,
मेरे संकट हरो मेरे संकट हरो मेरे,
शेरों वाली, लाटो वाली,
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

मेरी बीच भंवर मे है नैया,
जिसका दिखे न कोई खिवैया,
मुझको पार करो शेरो वाली लाटो वाली,
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

तेरे चरणों की दासी बनूँगी
तेरे मंदिर को झाड़ा करूँगी
मुझे दर्शन दो मुझे दर्शन दो
शेरो वाली लाटो वाली
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।

तेरे दर पे खड़े नर नारी
पट खोल दर्शन देदो शेरो वाली
मेरी झोली भरो, शेरो वाली लाटो वाली
अमीर चले आए, ग़रीब चले आए,
मैया तेरे दर पे फकीर चले आए।
 


गरीब चले आए, अमीर चले आए, मईया के दर पे फकीर चले आए - Mata Ke Bhajan || Navratri Bhajan Special 2021

Garib Chale Aae, Amir Chale Aae,
Maiya Tere Dar Pe Phakir Chale Aae,
Garib Chale Aae, Amir Chale Aae,
Maiya Tere Dar Pe Phakir Chale Aae.
Next Post Previous Post