जय जयकार श्यामजी की, दुनियां होरी सै, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी, सारी दुनियां होरी सै।
श्याम खाटूवाला मालामाल कर देता, प्रेमियो के दूर जंजाल कर देता, भर दे भंडार प्यारे, भर दे भंडार प्यारे, भर दे भंडार कोई कमी ना होरी सै, जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी, सारी दुनियां होरी सै।
श्याम जी से तू भी प्यारे नज़रे मिलाले, दिलवाले से तू तोड़ा, दिल ये लगाले, दिल को संभाल प्यारे, दिल को संभाल करले दिल की ये चोरी सै, जय जयकार श्यामजी की, दुनियां होरी सै, श्याम की दीवानी देखो,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी, सारी दुनियां होरी सै।
प्रेम की गंगा मे डूबकी लगा ले, श्याम ख़ातुवाले को अपना बना ले, पल मे खुलेगी प्यारे, पल मे खुलेगी तेरी किस्मत जो सोरी सै, जय जयकार श्यामजी की, दुनियां होरी सै, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
नाम श्याम जी का सोने पे सुहागा, श्याम जपे जो दीपक रहे ना अभागा, मनचाहा सा हो ता प्यारे, मनचाहा सा होता, फुल कृपा सी होरी सै, जय जयकार श्यामजी की, दुनियां होरी सै, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी देखो, श्याम की दीवानी, सारी दुनियां होरी सै।