मैया ममतामई ये है करुणामई

मैया ममतामई ये है करुणामई

सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

मैया ममतामई ये है करुणामई,
यशगान करे है पुरवैयां,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

नौ रूप धरे सबके संकट हरे,
नवरात्रों में सजती नगरीया,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

शारदे माँ तू ही कालिका माँ तू ही,
हर रूप में बनकर खिवैया,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

जो भी ध्यावे इसे जो मनावे इसे,
थाम लेती है उसकी ये बइयाँ,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

राजा गाये यही गुनगुनाये यही,
अपने आँचल की देकर के छइयां,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

मईया ममतामयी | सारे जग से निराली है मैय्या (Lyrical Maa Durga Bhajan ) by Amit Chandak (FullHD)

Saare Jag Se Niraali Hai Maiya,
Paar Karati Hai Bhakton Ki Naiya.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post