मेरा हमदम वो बनके बाबोसा मेरे साथ चलता

मेरा हमदम वो बनके बाबोसा मेरे साथ चलता

मेरे बाबोसा ने ही खुशी,
दी उपहार में,
वो आ गये करीब,
मेरी एक पुकार में,
मेरा हमदम वो बनके बाबोसा,
मेरे साथ चलता है,
अंधेरो में भी अब मुझको,
पता मंज़िल का चलता है,
मेरा हमदम वो बनके बाबोसा,
मेरे साथ चलता है।

मैं था मजबूर दुनिया में,
मुझे ठुकराया अपनो ने,
फरिश्ता बनके बाबोसा,
मेरे सपनों में आये थे,
ना तो घबरा की मैं हूँ ना,
फिकर क्यो अब तू करता है,
अंधेरो में भी अब मुझको,
पता मंज़िल का चलता है,
मेरा हमदम वो बनके बाबोसा,
मेरे साथ चलता है।

खुशी से भर गया दामन,
नज़र जब मुझ पे है डाली,
सितारा है बुलन्दी पर,
मेरी हर रोज दीवाली है,
बिन माँगे ही बाबा सब,
मुरादे पूरी करता है,
अंधेरो में भी अब मुझको,
पता मंज़िल का चलता है,
मेरा हमदम वो बनके बाबोसा,
मेरे साथ चलता है।

तुम्हे पाकर के अब बाबा,
जरूरत धन ना दौलत की,
तेरे होते मुझे  दिलबर,
तमन्ना है ना शोहरत की,
गुजारा देव का बाबा,
तेरी रहमत से चलता है,
अंधेरो में भी अब मुझको,
पता मंज़िल का चलता है,
मेरा हमदम वो बनके बाबोसा,
मेरे साथ चलता है।
 

मेरा हमदम वो बनकर बाबोसा

Mere Baabosa Ne Hi Khushi,
Di Upahaar Mein,
Vo Aa Gaye Karib,
Meri Ek Pukaar Mein,
Mera Hamadam Vo Banake Baabosa,
Mere Saath Chalata Hai,
Andhero Mein Bhi Ab Mujhako,
Pata Manzil Ka Chalata Hai,
Mera Hamadam Vo Banake Baabosa,
Mere Saath Chalata Hai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post