मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे Mukh Se Parda Hata Pyare
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा बंशीवारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
तेरे परदे ने बहुत सताया, तेरा मुखड़ा नुरानी छुपाया, मुझको अपना बना श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
मैं पापी हूँ, शरण लगा लो, जैसा भी हूँ अपना बना लो, मेरा जीवन है तेरे हवाले, तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
ख़ाक बन जाऊँगा दर पे तेरे, खुद को खो दूंगा मैं दर पे तेरे, मेरी नैया लगा दो किनारें,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
तेरे दर पे मैं आऊंगा प्यारे, अपनी झोली फैलाऊंगा प्यारे, अपने चरणों से मुझको लगा ले, तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने, मुख से पर्दा हटा बंशीवारे, तेरी महफ़िल में आए दीवाने।