मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे

मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे Mukh Se Parda Hata Pyare

मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा बंशीवारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

तेरे परदे ने बहुत सताया,
तेरा मुखड़ा नुरानी छुपाया,
मुझको अपना बना श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

मैं पापी हूँ, शरण लगा लो,
जैसा भी हूँ अपना बना लो,
मेरा जीवन है तेरे हवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

ख़ाक बन जाऊँगा दर पे तेरे,
खुद को खो दूंगा मैं दर पे तेरे,
मेरी नैया लगा दो किनारें,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

तेरे दर पे मैं आऊंगा प्यारे,
अपनी झोली फैलाऊंगा प्यारे,
अपने चरणों से मुझको लगा ले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
मुख से पर्दा हटा बंशीवारे,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

मुख से पर्दा हटा श्याम प्यारे - बांके बिहारी जी का सुपरहिट भजन - Krishna Bhajan - Bhavesh Sharma

Mukh Se Parda Hata Shyaam Pyaare,
Teri Mahafil Mein Aae Divaane,
Mukh Se Parda Hata Banshivaare,
Teri Mahafil Mein Aae Divaane.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post