ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता भजन
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
एक शीतलता आ जाती,
नाम शाम का लेने से,
सारी चिंता मिट जाती,
हाथ शाम को देने से,
उसका हाथ थामता,
वो जो सच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
नाहीं ही श्रद्धा ना भक्ति,
ना प्रीत भाव जिसमें,
ना दर्शन पाने की ईच्छा,
ना मिलने का चाव जिसमें,
ऐसा भक्त श्याम को,
स्वार्थ से कच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
सबकुछ उस पर छोड़ के,
हाथ प्रेम से जोड़ के,
आता है जब भक्त शरण में,
सबसे नाता तोड़ के,
निर्मल मन का भक्त,
श्याम को बच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
जय श्री श्याम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
एक शीतलता आ जाती,
नाम शाम का लेने से,
सारी चिंता मिट जाती,
हाथ शाम को देने से,
उसका हाथ थामता,
वो जो सच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
नाहीं ही श्रद्धा ना भक्ति,
ना प्रीत भाव जिसमें,
ना दर्शन पाने की ईच्छा,
ना मिलने का चाव जिसमें,
ऐसा भक्त श्याम को,
स्वार्थ से कच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
सबकुछ उस पर छोड़ के,
हाथ प्रेम से जोड़ के,
आता है जब भक्त शरण में,
सबसे नाता तोड़ के,
निर्मल मन का भक्त,
श्याम को बच्चा लगता है,
जय श्री श्याम बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है,
ना पैसा लगता है.......हो।
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है जय श्री श्याम बोलिये। बड़ा अच्छा लगता है | Amit Kalra Meetu
Na Paisa Lagata Hai, Na Kharcha Lagata Hai,
Jay Shri Shyaam Boliye, Bada Achchha Lagata Hai,
Na Paisa Lagata Hai, Na Kharcha Lagata Hai,
Jay Shri Shyaam Boliye,
Bada Achchha Lagata Hai,
Na Paisa Lagata Hai.......ho.
Song: Bada Acha Lagta Hai
Jay Shri Shyaam Boliye, Bada Achchha Lagata Hai,
Na Paisa Lagata Hai, Na Kharcha Lagata Hai,
Jay Shri Shyaam Boliye,
Bada Achchha Lagata Hai,
Na Paisa Lagata Hai.......ho.
Song: Bada Acha Lagta Hai
Singer: Amit Kalra Meetu
Music: Binny Narang
Lyricist: Yogesh Verma swapn
Artist: Kakaji Jhanki
Camera: Anil Kumar
Editor: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
यह भजन भी देखिये
Music: Binny Narang
Lyricist: Yogesh Verma swapn
Artist: Kakaji Jhanki
Camera: Anil Kumar
Editor: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
यह भजन भी देखिये
