तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे लिरिक्स
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।
बेटे तुम्हारे लाखों है मैया,
किसी का महल है,
किसी की है कुटिया,
आ जाओं मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारें,
आ जाओ मैया घर में हमारे।
ना हिरे ना मोती ना,
जवाहरात है माँ,
ना ही अमीरों की,
यहाँ ठाठ है माँ,
मगर तेरा मंदिर है,
दिल में हमारे,
आ जाओं मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारें,
आ जाओ मैया घर में हमारे।
दिन रात तेरी, सेवा करेंगे,
बिठाकर के पलकों में,
तुमको रखेंगे,
सोनू तुम्हारी बाट निहारे,
आ जाओं मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारें बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)
२०२१ नवरात्रि स्पेशल तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे मंगलमय गीत ~ नवरात्री में यह गीत जरूर सुनिए
Tumako Tumhaare Bete Pukaare,
Aa Jao Maiya Ghar Mein Hamaare,
Tumako Tumhaare Bete Pukaare,
Aa Jao Maiya Ghar Mein Hamaare.
Aa Jao Maiya Ghar Mein Hamaare,
Tumako Tumhaare Bete Pukaare,
Aa Jao Maiya Ghar Mein Hamaare.