ये जो दिल पे छाया सुरूर है, ये तेरी नज़र का ही नूर है, के प्रेम करना सिखा दिया, तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने, तेरी बांकी बांकी आदाओं ने, मुझे तेरा दीवाना बना दिया
दीदार तेरा, ख़ुमार तेरा, ये सब तुम्हारी ही रहमते हैं,
नज़र कन्हैया से जब मिली है, के हुमको अपनी खबर नहीं है, तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने, तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने , मुझे तेरा दीवाना बना दिया
ये लाड़ तेरा, दुलार तेरा, कुर्बान मेरी ये जिंदगी है, मेहर कन्हैया की जब हुई है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
के हमको अपनी फिकर नही है, तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने, तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने, मुझे तेरा दीवाना बना दिया
ये रूप तेरा, सिंगार तेरा, निहारना ही मेरी बंदगी है, दीवानगी तेरी ऐसे हुई है, के हमको अब कोई असर नही है,
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने, तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने, मुझे तेरा दीवाना बना दिया
Ye Jo Dil Pe Chhaaya Surur Hai, Ye Teri Nazar Ka Hi Nur Hai, Ke Prem Karana Sikha Diya, Tere Prem Ne Teri Chaah Ne, Teri Baanki Baanki Aadaon Ne, Mujhe Tera Divaana Bana Diya