वैष्णो देवी जाने की तू करके रख तैयारी

वैष्णो देवी जाने की तू करके रख तैयारी

वैष्णों देवी जाने की तू,
करके रख तैयारी,
बस ये समझले,
आ ही गयी है अब तेरी भी बारी।

भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से,
जोत मातारानी की जगा ले एतबार से,
एक बार जय माता दी बोल जरा प्यार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

सोच ले मन में माँ के भवन में,
अब तुझे शीश झुकाना है,
अपने घर से माँ के दर तक,
नंगे पाँव जाना है,
माँ ममता बरसा देगी,
तुझे चिट्ठी भिजवा देगी,
अपने दरबार का रस्ता,
माँ खुद ही दिखला देगी,
जीत ले दिल मैया का,
अपनी तू पुकार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

घोट सजाले मन्नत वाले,
चुनरी में महारानी की,
क्या जाने किस दिन हो जाए,
कृपा मातारानी की,
ये बात समझ ले प्यारे,
माँ तेरी राह निहारे,
जाने दे हवा में उड़कर,
माँ तक अपने जयकारे,
बाँध भावना की डोरी,
सच्ची सरकार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

तुझको बिठायेगी महारानी,
अपनी दया के छाँव में,
रख देना तू माथा अपना,
फूलों जैसे पाँव में,
मन में विश्वास जगाले,
दर्शन की आस जगा ले,
तू ध्यान लगाके माँ का,
बस ये अरदास लगाले,
नैनों वाली खाली झोली,
भर दो माँ दीदार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से। 

 

भेजेगी बुलावा माँ Bhejegi Bulawa Maa I Devi Bhajan I ANUP JALOTA I Full HD Video Song

Vaishnon Devi Jaane Ki Tu,
Karake Rakh Taiyaari,
Bas Ye Samajhale,
Aa Hi Gayi Hai Ab Teri Bhi Baari.
Next Post Previous Post