अगजा : देवी पार्वती, हिमालय की पुत्री. आनन : चेहरा, मुख मंडल। पद्मार्कं (पद्म /अर्क) पद्म : कमल। अर्क : किरणें। गजाननं (गज/आनन ) गज : हाथी,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
आनन : मुख मंडल। अहर्निशम् : दिन और रात्रि लगातार। अनेकदंतं : बहुत/अनेकों देने वाले। भक्तानां : भक्त। एकदन्तं : एक दन्त वाले। उपास्महे : पूजा, उपासना। हिंदी में अर्थ : जैसे माता पार्वती जी, जो की हिमालय की पुत्री हैं, के कमल के समान मुख मंडल से किरणे (दृष्टि ) सदा ही गजानन (श्री गणेश जी) पर रहती हैं जो की हाथी के मुख के हैं। इसी भाँती श्री गणेश जी की कृपामयी दृष्टि सदा ही अपने भक्तों पर बनी रहती हैं, श्री गणेश जी अनेकों (वरदान) देने वाले एकदन्त हैं।श्री गणेश जी पर माता की दृष्टि सदा ही करुना और दया भरी रहती हैं.
Meaning: Seeing the elephant-faced Ganesha all the time, Goddess Parvati's face lighted up, just like how a lotus opens up seeing the sun and I meditate upon the Lord with single tusk, the giver of many boons to the devotees.