जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाये नैना मेरे भर भर आये
जब जब भी बाबा, तेरे नैनो से नैन मिलाये, नैना, मेरे भर भर आये।
याद करूँ मैं मेरा बीता ज़माना कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना, दर दर की मैंने लाखो ठोकर थी खाई, किस्मत मेरी तेरी दर पे ले आई, बाँहें फैलाकर मुझको, अपने गले से लगाए, नैना मेरे भर भर आए, जब जब भी बाबा,
तेरे नैनो से नैन मिलाये, नैना, मेरे भर भर आये।
जिस दिन से थामा तूने हाथ, ये मेरा दूर हुआ जीवन का अँधेरा, खुशिया ही खुशिया मेरे जीवन में आई, संग संग में रहता मेरे परछाई, जान गया कैसे तू, हारे को जीत दिलाये, नैना मेरे भर भर आए, जब जब भी बाबा, तेरे नैनो से नैन मिलाये,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
नैना, मेरे भर भर आये।
रिश्ता बनाया है तो आगे निभाना, आपने बेटे को ना दिल से भूलना, श्याम की बाबा बस यही तमना, किरपा तुम्हरी बाबा मुझपे हो कम ना, दिल की ये बाते अपने, दिलबर को जब बतलाये, नैना मेरे भर भर आए, जब जब भी बाबा, तेरे नैनो से नैन मिलाये, नैना, मेरे भर भर आये।
||जब जब भी बाबा तेरे नैनों से नैन || KRISHNA BHAJAN ||BY SD ||
Jab Jab Bhi Baaba, Tere Naino Se Nain Milaaye, Naina, Mere Bhar Bhar Aaye.
Yaad Karun Main Mera Bita Zamaana Koi Nahin Tha Baaba Mera Thikaana, Dar Dar Ki Mainne Laakho Thokar Thi Khai, Kismat Meri Teri Dar Pe Le Aai, Baanhen Phailaakar Mujhako, Apane Gale Se Lagae, Naina Mere Bhar Bhar Aae, Jab Jab Bhi Baaba, Tere Naino Se Nain Milaaye, Naina, Mere Bhar Bhar Aaye.