लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से
ये राधा नाम इस को रखना संभाल के,
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से।
सागर बना लो इनको राधा के नाम का,
डुबकी लगा लो इसमें मनवा को डाल के,
ये राधा नाम इस को रखना संभाल के,
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से।
दिल में तो अग्नि जलती मन के विकार से,
अग्नि तो शीतल हो गई राधा के नाम से,
ये राधा नाम इस को रखना संभाल के,
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से।
अपने तो बैरी हो गए मन के विकार से,
बैरी तो अपने हो गए राधा के नाम से,
ये राधा नाम इस को रखना संभाल के,
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से।
राधा राधा जो बोले हो बेड़ा पार है,
ऐसी दयालु राधे करती उधार है,
ये राधा नाम इस को रखना संभाल के,
लाखों तर जाएं मेरी राधा के नाम से।
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)
।। लाखों तर जाए मेरी राधा के नाम से।। LAKHO TAR JAYE MERI RADHA KE NAAM SE ।।
Ye Raadha Naam Is Ko Rakhana Sambhaal Ke,
Laakhon Tar Jaen Meri Raadha Ke Naam Se.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Laakhon Tar Jaen Meri Raadha Ke Naam Se.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan Tangs :SONG : LAKHO TAR JAYE MERI RADHA KE NAAM SE SINGER : SUMAN SHARMA for lyrics and every update join whatsapp group :)
