मां चिंतापुर्णी जिसके साथ उसे किस बात की चिंता

मां चिंतापुर्णी जिसके साथ उसे किस बात की चिंता

मां चिंतापुर्णी जिसके साथ,
उसे किस बात की चिंता ।
हो जिसके सिर पर मां का हाथ,
उसे किस बात की चिंता ॥

जो होगा अच्छा ही होगा, क्यों व्यर्थ में चिंता करता है,
चिंता है चिता बंदे, क्यों मौत से पहले मरता है ।
जिसके मां सवारे काज, उसे किस बात की चिंता,
मां चिंतापुर्णी जिसके साथ, उसे किस बात की चिंता ॥

२.
हो चिंता दूर जिस दर पे, वो दर है चिंतापुर्णी का,
जहां खुशियां ही खुशियां हैं, वो दर है मंगल करणी का ।
जिसका थाम ले दाती हाथ, उसे किस बात की चिंता,
मां चिंतापुर्णी जिसके साथ, उसे किस बात की चिंता ॥

३.
तू चिंता क्यों करे उत्तम, जब चिंता मां करे तेरी,
सौंप दे हाथ में उसके, तू अपने जीवन की डोरी ।
जो रखता दाती पे विश्वास, उसे किस बात की चिंता,
मां चिंतापुर्णी जिसके साथ, उसे किस बात की चिंता ॥



Jo Sabki Chinta Door Kare [Full Song] Aao Maiya Ji Tumhen Bhog Lagaoon

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post