धन दौलत और बंगला गाड़ी कुछ नहीं आई है काम हो

धन दौलत और बंगला गाड़ी कुछ नहीं आई है काम हो


धन दौलत और बंगला गाड़ी
कुछ नहीं आई है काम हो
गाओ हे भैया गाओ हे मैया
सीता सीता राम हो
सीता सीता राम हो।

बचपन के दिन बीतल
आई जवानी आया बुढ़ापा तो
अब भी समय बाटे जिंदगी सुधार लो
जपो हे राधे श्याम हो
गाओ हे भैया गाओ हे मैया
सीता सीता राम हो
हे भैया सीता सीता राम हो।

क्या लेके आया बंदे
क्या लेके जाएगा बंदे
क्या लेके आया बंदे
क्या लेके जाएगा बंदे
जो तूने कमाया बंदे
दूसरा ही खाएगा।

राम के भजन करा हे भैया
राम के भजन करा हे भैया
करो कुछ काम हो
बन जाए बिगाड़ा काम हो
गाओ हे भैया गाओ हे मैया
सीता सीता राम हो
हे सीता सीता राम हो।

धन दौलत और बंगला गाड़ी
कुछ नहीं आई है काम हो
गाओ हे भैया गाओ हे मैया
सीता सीता राम हो
सीता सीता राम हो।


धन दौलत और बंगला गाड़ी कुछ नहीं आई है काम हो Gayak DK Byash 9934196623 Tabla Wadak Ramdhyan ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post