अभिमान हमारा है, अभिमान हमारा है, कलयुग अवतारी, बाबा श्याम हमारा है, बाबा लखदातारी है, खाटू वाला श्याम धनी, पहचान हमारी है, खाटू वाला श्याम धनी, पहचान हमारी है।
जीवन में मस्ती है, बाबा की कृपा,
मेरी क्या हस्ती है, दिल का अरमान हो तुम, सच मानो मेरे लिये, मेरा सारा जहान हो तुम, सच मानो मेरे लिये, मेरा सारा जहान हो तुम।
श्याम उसको जिताता है, दुनिया से हार के, जो इसके दर आता है, बाबा मेरी हिम्मत है, मिट्टी खाटू की,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरे लिए जन्नत है, बाबा मेरी हिम्मत है, मिट्टी खाटू की, मेरे लिए जन्नत है।
सबका रखवाला है, प्रेमियों के साथ खड़ा, मेरा खाटूवाला है, सबका रखवाला है, प्रेमियों के साथ खड़ा, मेरा खाटूवाला है।
हम श्याम दीवाने हैं, सेठ सांवरिया के, गाते तराने हैं, हम श्याम दीवाने हैं, सेठ सांवरिया के, गाते तराने हैं।
अभिमान हमारा है, अभिमान हमारा है, कलयुग अवतारी, बाबा श्याम हमारा है, बाबा लखदातारी है, खाटू वाला श्याम धनी, पहचान हमारी है, खाटू वाला श्याम धनी, पहचान हमारी है।