इक बार हम से साँवरे, नजरे मिलाइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, इक बार हम से साँवरे, नजरे मिलाइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।
नजरें हमारी आपकी, चौखट पे है लड़ी,
कब से निहारें राह, बिचारी खड़ी खड़ी, नजरों पर कर रहम, इन्हे यूं ना सताइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।
तड़पा लो जितना जी चाहे, मेरे सपनों में मत आना, मैं ढूंढू तुम्हें और तुम ना मिलो, मुझे दर दर पे भटकाना,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरो सगलो तन मन जल जाये, तुम ऐसी स्नेह आग लगाना, सकल विश्व छुड़वालो मुझसे, वृन्दावन ना छुड़वाना, दिल को तो हमने, आपके चरणों मे रख दिया, दिल को तो हमने, आपके चरणों मे रख दिया, दुनिया हमारी आप हैं, बस इतना समझ लिया, अब अपना समझ के मुझको, अपना बनाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, इक बार हम से साँवरे,
नजरे मिलाइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।
इक बार हम से साँवरे, नजरे मिलाइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, इक बार हम से साँवरे, नजरे मिलाइये, इक बार हम से साँवरे, नजरें मिलाइये, नजरें मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।