खाटू का राजा आ गया भजन

खाटू का राजा आ गया भजन

मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
केसरिया बागा है निराला,
जाऊं मैं सदके, जाऊं मैं सदके।

सज के संवर के,
लीले पे चढ़ के,
खाटू का राजा आ गया,
भक्तों का मन हर्षा गया।

मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
केसरिया बागा है निराला,
जाऊं मैं सदके, जाऊं मैं सदके।
 
श्याम आये देने दर्शन,
आंखो की प्यास बुझा लो,
किस्मत से ही मिलता है,
ऐसा अवसर सुहाना,
इस पल का तुम,
लाभ उठालो,
श्याम से कर लो,
दिल की बातें,
पूरी हो जायेंगी मुरादे,
मौका ये छोड़ो ना,
सज के संवर के,
लीले पे चढ़ के,
खाटू का राजा आ गया,
भक्तों का मन हर्षा गया।

अपना तो खाटू वाला,
ओ लीले घोड़े वाला,
सांवरा, भक्तों का रखवाला,
वो खाटू वाला आ गया,
सज के संवर के,
लीले पे चढ़ के,
खाटू का राजा आ गया,
भक्तों का मन हर्षा गया।

मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
मुख पे चंदा का है उजाला,
गले में रत्नों की है माला,
केसरिया बागा है निराला,
जाऊं मैं सदके, जाऊं मैं सदके।

सज के संवर के,
लीले पे चढ़ के,
खाटू का राजा आ गया,
भक्तों का मन हर्षा गया।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Khatu Ka Raja Aa Gya  Anjali Dwivedi Bhajan
Next Post Previous Post