खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे

खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे

खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे।

मैं अज्ञानी हूं बाबा, ज्ञान कहां से लाऊं,
दिल की बात बाबा, किसको सुनाऊं,
बिछड़ों को तुम ही बाबा, मिलाने वाले,
भूले राही को तुम, राह दिखाते,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे।

जग में छाया है, घोर अंधियारा,
मेरे जीवन का है, बाबा उजियारा,
सब के जीवन में, ज्योती तू जगा दे,
अपना जलवा तू, सबको दिखा दे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे।

मेरे सपनों की दुनिया, तू सजा दे,
मेरे दुखड़े बाबा, अब तो मिटा दे,
डूबी नैया तू बाबा, पार लगा दे,
मेरे बिगड़े काम, अब तो बना दे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे।

खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
खाटू के बाबा तुम श्याम हमारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे,
सारे जग के हो तुम ही सहारे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post