मेरी भरी मटकिया ले गयो कान्हा बंशी वाले

मेरी भरी मटकिया ले गयो कान्हा बंशी वाले

कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले।

बृज का होके,
कृष्ण कन्हैया,
लूट लूट दही खावे,
बृज का होके,
कृष्ण कन्हैया,
लूट लूट दही खावे,
रोज रोज मेरी मटकी फोड़े,
दही कहां से आवे,
नैनन से जादू कर गयो,
कान्हा बंशी वाले,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले।

दही को बेचन बृंदावन से,
मथुरा नगरी आई,
दही को बेचन बृंदावन से,
मथुरा नगरी आई,
जाके ऊधम देख देख के,
जान आफत में आई,
मोहे कान्हा,मोहे कान्हा,
दिखाई दे गयो,
कान्हा बंशी वाले,
मोहे कान्हा,मोहे कान्हा,
दिखाई दे गयो,
कान्हा बंशी वाले,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले।

कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले,
राधा जी के प्यारे,
मेरी भरी,मेरी भरी,
मटकिया ले गयो,
कान्हा बंशी वाले।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


#कृष्णाभजन । मेरी भरी रे मटकिया ले गयो ।कृष्ण जी का सुंदर मधुर भजन । KRISHNA BHAJAN | BY SD
Next Post Previous Post