प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे नैया होती है पार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का श्याम ही खेवनहार।

आते संकट बहुत मगर, वह सारे ही टल जाते हैं,
जिसने टेर लगाई बाबा, नीले चढ़ कर आते हैं,
श्याम के चाकर हैं जो, कभी होते ना लाचार,
प्रेमियों की नैया का श्याम ही खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार।

मन की आंखों से देखो तो, श्याम सामने दिखता है,
भक्तों की तकदीरें बाबा, खुद हाथों से लिखता है,
कमी नहीं पड़ती है, इतना देता दातार,
प्रेमियों की नैया का श्याम ही खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार।

दिल के दरवाजे तो खोलो, बाबा अंदर आयेगा,
चौखानी ये बड़ा दयालू, सखा तेरा बन जायेगा,
प्रेम बढ़ा ले इनसे, प्रेमी हैं लखदातार,
प्रेमियों की नैया का श्याम ही खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार।

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे नैया होती है पार,
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार,
प्रेमियों की नैया का श्याम ही खेवनहार।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार - Khatu Shyam Ji Song - Sumit Marodiya @SaawariyaMusic
Next Post Previous Post