राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी Radha Rani Se Milana Radha Rani Bhajan by Sarala Dahiya Ji
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,राधा प्यारी से मिलना बहुत जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी।
जो मैं होती पवन बसंती, झोंका बनकर रहती,
जो मैं होती बेला चमेली, चरणों में बिछ जाती,
बन ना सकी मैं हवा का झोंका, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं तेरा पता जानती, खत लिखती भिजवाती,
सब सखियों को संग में लेकर, तुमसे मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नहीं है, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं होती कारी बदरिया, छम छम नीर बहाती,
गरज गरज और बरस बरस कर, तुमको नित नहलाती,
बन सकी ना मैं कारी बदरिया, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से, मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं होती पास हमारे, झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ इठलाती श्यामा, मन के भाव सुनाती,
मेरी मजबूरी तो राधे, तेरी क्या मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से, मिलना बहुत जरूरी।
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
राधा प्यारी से मिलना बहुत जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी।
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी।
जो मैं होती पवन बसंती, झोंका बनकर रहती,
जो मैं होती बेला चमेली, चरणों में बिछ जाती,
बन ना सकी मैं हवा का झोंका, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं तेरा पता जानती, खत लिखती भिजवाती,
सब सखियों को संग में लेकर, तुमसे मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नहीं है, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं होती कारी बदरिया, छम छम नीर बहाती,
गरज गरज और बरस बरस कर, तुमको नित नहलाती,
बन सकी ना मैं कारी बदरिया, ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से, मिलना बहुत जरूरी।
जो मैं होती पास हमारे, झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ इठलाती श्यामा, मन के भाव सुनाती,
मेरी मजबूरी तो राधे, तेरी क्या मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
श्यामा प्यारी से, मिलना बहुत जरूरी।
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी,
राधा प्यारी से मिलना बहुत जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बहुत जरुरी।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
#कृष्णास्पेशल । राधा रानी से मिलना बहुत ज़रूरी । कृष्ण जी और राधा रानी का बहुत ही सुंदर भजन ।
- म्हासे चाकरी करा ले जईयाँ चाहे आजमाले Mhaase Chakari Kara Le Jaiya Chahe Aajmale
- हे करुणा मयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है Hey Karuna Mayi Radhe Mujhe Bas Tera Sahara Hai
- मैं जहाँ भी रहू बरसाना मिले Main Jaha Bhi Rahu Barsana Mile
- मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है Khuda Ne Puch Liya Kya Vaha Barsana Hai