श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है लिरिक्स Shyam Naam Ka Bhajan Lyrics

श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है लिरिक्स Shyam Naam Ka Bhajan Lyrics

श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।

जिनके मन में बसे सांवरिया,
होती है आसान डगरिया,
श्याम नाम लगे, भक्तों को ही प्यारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।

कदम कदम पर साथ निभाए,
पथ से नहीं भटकने पाए,
सच्चे मन से, जिसने नाम पुकारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।

दर्शन इनके जो भी करता,
एक बार से मन नहीं भरता,
आते शीश झुकाने फिर दुबारा हैं,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।

केशव शर्मा भी ये कहता,
फौज से बेशक पीछे रहता,
बाबा ने जब खुद ही तुम्हे पुकारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।

श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है,
श्याम नाम का जिसने लिया सहारा है,
भवसागर से उनको पार उतारा है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



श्याम नाम का सहारा || Shyam Naam Ka Sahara || श्याम भजन || Khatu Shyam Bhajan 2022

+

एक टिप्पणी भेजें