कान्हा तेरी बंसी, बड़ी किस्मत वाली है, इसी लिए तूने, होठों से लगा ली है, सोये भाग जगाना, जगाना मेरे सांवरिया, अगले जनम में कान्हा, बनाना मोहे बंसुरिया, मुझको लगा होठों से, बजाना मेरे सावरिया।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
वादा करो मोहन, मुझे बंसी बनाओगे, मत वाली दुनिया को, अपनी धुन पे नचाओगे, होठो से अपने लगाना, लगाना मेरे सांवरिया, अगले जनम में कान्हा, बनाना मोहे बंसुरिया, मुझको लगा होठों से, बजाना मेरे सावरिया।
krishna अगले जन्म में कान्हा बनाना मुझे बांसुरिया agle janam main khana banana mujhe bansuriya
अगले जनम में कान्हा बनाना मोहे बंसुरिया, मुझको लगा होटो से बजाना मेरे सावरिया, कान्हा तेरी बंसी बड़ी किस्मत वाली है इसी लिए तूने होटो से लगा ली है, सोए भाग जगाना,जगना मेरे सांवरिया अगले जनम में .