मैया के चरणों में सिर को झुका के, भेट नारियल चुनड़ी चढ़ा के, नाचो रे हिला कर कमरिया, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के, भक्तो थोड़ा ताली बजा के।
ऊंचे पहाड़ो पे दर मैया का, भक्तों न घबराना, जय जय नाम मैया का, लेते चलते जाना, दे देगी दर्शन मेरी मैया, चलो भक्तों शीश नवा के, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के।
मैया की चुनरी चम चम चमकी, हाथो में खनके कंगना, पाव में पायल छम छम छनके, नाचू मैं मैया जी के अंगना, खुश हो जाए मेरी मैया, जयकारे मेरी माँ के लगा के, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के।
सौम्य तुझको दिल से पुकारे, शेर सवारी से आजा, तेरे दर्श की आस में मैया, पलके विछाये अखिल राजा, पार लगा दो नैया, ओ मैया थोड़ा हाथ बढा के, ओ मैया मुझे गोदी में बिठा के, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के।
मैया के चरणों में सिर को झुका के, भेट नारियल चुनड़ी चढ़ा के, नाचो रे हिला कर कमरिया, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के, भक्तो थोड़ा ताली बजा के।
मैया के चरणों में सिर को झुका के, भेट नारियल चुनड़ी चढ़ा के, नाचो रे हिला कर कमरिया, भजन शेरावाली के गा के, भक्तों थोड़ा ताली बजा के, भक्तो थोड़ा ताली बजा के।