चुटकी बजावे हनुमान भजन
राम को आने लगी उबासी,
चहरे पे सबके छा गई उदासी,
चुटकी बजावे हनुमान,
मच गया हंगामा............।
खाना और पीना छूटा,
रातो को सोना छूटा,
कैसा ये रोग लगा सबका,
ये धीरज छूटा,
राम दुखी है, दुखी है सारे,
राम का संकट, कोई ना टारे,
चुटकी बजावे हनुमान,
मच गया हंगामा............।
डॉक्टर और वैध आये,
रोग पकड़ ना पाये,
कैसा ये रोग लगा,
कोई समझ ना पाये,
बोले यूं लक्ष्मण,
लाओ हनुमान को,
वो ही बचाएंगें,
भैया के प्राण को,
चुटकी बजावै हनुमान,
मच गया हंगामा............।
वो छत के ऊपर बैठा,
चुटकी बजा रहा है,
अपने मालिक को देखो,
कैसे रिझा रहा है,
राम की सेवा, तुम ही करोगे,
हर घड़ी हर पल, साथ रहोगे,
ताली बजा दे हनुमान,
चुटकी बजावै हनुमान,
मच गया हंगामा.....//भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
चुटकी बजावें हनुमान - के मच गया हंगामा || Kanhaiya mittal ji Latest bhajan