दिलदार श्याम प्यारे गलियों में लिरिक्स

दिलदार श्याम प्यारे गलियों में लिरिक्स

 
दिलदार श्याम प्यारे गलियों में लिरिक्स Dildar Shyam Pyare Lyrics

दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा,
मेरा श्याम बन के आजा,
घनश्याम बन के आजा,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

सब लोग लाज खोई,
चुपचाप बैठे रोई,
अपना नहीं है कोई,
अपना मुझे बना जा,
मेरा श्याम बन के आजा,
घनश्याम बन के आजा,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

तेरे लिए ओ जानी,
दर दर की खाक छानी,
गलियों फिरू दीवानी,
आकर गले लगा जा,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

तू बताओ श्याम प्यारे,
कब तक मैं मन को मारे,
किसके जियूं सहारे,
इतना मुझे बता जा,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

हम क्यों किसी से मांगे,
क्या देगा यह जमाना,
तेरे दर पर आ गए हैं,
तेरा ऐतबार करके,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

मैं गरीब हूं तो क्या है,
तुम तो मेरे धनी हो,
अपने विघ्न कटेंगे,
तेरे की खाक बनकर,
खाली ना दर से भेजो,
हमें बेकरार करके,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

श्री यमुना जी का तट हो,
और प्यारा बनती बताओ,
मेरा सांवरा  निकट हो,
जब प्राण तन से निकले,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

हर राह बदल रही है,
और बदल रहा जमाना,
कहीं तुम बदल ना जाना,
हमें बेकरार करके,
दिलदार श्याम प्यारे,
गलियों में मेरी आजा।

दिलदार श्याम प्यारे गलियों में लिरिक्स Dildar Shyam Pyare Lyrics, Krishna Bhajan दिलदार शाम प्यारे गलियों में मेरी आजा

दिलदार श्याम प्यारे गलियों में मेरी आजा मेरा श्याम बन के आजा घनश्याम बन के आज दिलदार श्याम प्यारे गलियों में मेरी आजा

Next Post Previous Post