दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की

दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की

आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।

राम नाम का बड़ा व्यापारी
सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे
कष्टों को दे मेट,
कराता कृपा है राम की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।
आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।
करता ना देर इनपे,
कृपा है राम की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।
आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।

आठों पहर चौबिसो घंटे,
राम नाम गुण गाता,
राम नाम गुण गाता,
सारे काम करे आसन है,
राम से सीधा नाता,
राम से सीधा नाता,
हृदय में राम समाए,
संग माता जानकी,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।
आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।

इनकी महर का किस पता है,
कब किस पर हो जाए
कब किस पर हो जाए,
इसी आस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दार पे आये,
तेरे द्वार पर आए,
बाबा ने बदली किस्मत
देखो बलराम की,
दुनिया दीवानी हो गई
सालासर धाम की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।
आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।

आओ सब महिमा गायें,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की।




दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की
Next Post Previous Post