गोभी दुल्हन बन आई लिरिक्स Gobhi Dulhan Ban Gayi Lyrics, Folk Song / Regional Lok Geet
बहना हो, गोभी दुल्हन बन आई,
गोभी दुल्हन बहना बन नहीं पाई,
बहना बन नहीं पाई,
बहना हो आलू टैंट ले आयो।
आलू को टैंट बहना लग नहीं पाया,
बहना लग नहीं पाया,
बहना हो बैंगन बारात ले आयो।
बैंगन बरात बहना लाय नहीं पाया,
बहना ला नहीं पायो,
बहना हो भिन्डी ने लार टपकाई।
भिंडी की लार बहना टपक ना पाई,
बहना टपक ना पाई,
बहना हो कैरी ने आंख मटकाई।
कैरी की आंख बहना मिच नहीं पाई,
बहना मिच नहीं पाई,
बहना हो मिर्ची ने शोर मचायो।
मिर्ची को शोर बहना मच नहीं पायो,
बहना मच नहीं पायो,
बहना हो टमाटर ने तोप चलाई।
टमाटर की तोप बहना चल नहीं पाई,
बहना चल नहीं पाई,
बहना हो धनिया रिपोर्ट कर आयो।
धनिया रिपोर्ट बहना कर नहीं पाया,
बहना कर नहीं पाया,
बहना हो मूली गवाही दे आई।
मूली गवाही बहना दे नहीं पाई,
बहना दे नहीं पाई,
बहना हो शलजम ने केस निपटायो।
लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song
गोभी दुल्हन बन आई लिरिक्स Gobhi Dulhan Ban Gayi Lyrics BEHNA O GOBI DULHAN BAN AAYI
इस गीत से सबंधित अन्य लोक प्रचलित गीत/गाने निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन गीतों को भी अवश्य ही देखें.
Popular Lok Geet अन्य लोकप्रिय लोक गीत भी अवश्य ही देखें :-
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।