हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा

हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा

हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
हरि के भजन बिन, नहीं गुजारा।

हरि नाम से तेरा काम बनेगा,
हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा।।
हरि नाम लेने वाला,
हरि का है प्यारा।।

कोई काहे राधेश्याम, कोई काहे सीताराम,
कोई गिरिधर गोपाल, कोई राधामाधव लाल,
वोही हरि दीन बंधू,
वोही करी करुना सिन्धु,
नमो बारम्बारा।

सुख़ दुःख भोगे जाओ, लेखा सब मिटाते जाओ,
हरि गुण जाओ, हरि को रिझाते जाओ,
वोही हरि दीनबंधू,
वोही करी करुना सिन्धु,
नमो बारम्बारा।

दीनो पर दया करो, बने तो सेवा भी करो,
मोह सब दूर करो, प्रेम हरि ही से करो,
यही भक्ति यही योग, यही ज्ञान सारा।।
वोही हरि दीनबंधू,
वोही करी करुना सिन्धु,
नमो बारम्बारा।
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
हरि के भजन बिन, नहीं गुजारा।




Hari Ka Bhajan Karo Hari Hai Tumara Full Song] Hari Ka Bhajan Karo Hari Hai Tumhara

Next Post Previous Post