हुई रे हुई मैं तो तेरी जोगनिया लिरिक्स Hui Re Hui Main To Joganiya Lyris
हुई रे हुई मैं तो तेरी जोगनिया लिरिक्स Hui Re Hui Main To Joganiya Lyris, Hindi Christian Song
तू मुझ में रहे, मैं तुझमें रहूँँ,सदा बनके तेरी रहूँं,
तू मुझ में जिए, मैं तुझ से जीऊ,
येशु तेरी बनके रहूँं,
बनी रे बनी मैं तो तेरी,
बनी रे बनी मैं तो तेरी
हुई रे हुई मैं तो तेरी,
हुई रे हुई मैं तो तेरी जोगनिया।
जोगन बन रही मैं तो अब तेरी,
जोगन बन रही मैं तो येशु तेरी,
बनी रे बनी मैं तो तेरी, बनी रे बनी मैं तो तेरी,
हुई रे हुई मैं तो तेरी,
हुई रे हुई मैं तो तेरी जोगनिया।
जब तोसे दूर हो जा जी कहे,
तुझसे जुड़कर ये जुदाई कैसे होये,
अब तुझ में मेरी मंजिल है बनी,
तुझ पे ही सजेगी मेरी जिंदगी,
तुझे जपु रात रात दिन रह ना सकूं तेरे बिन,
तुझे जपु रात रात दिन
रह ना सकूं तेरे बिन,
येशुआ,
जोगन बन गई मैं तो अब तेरी,
जोगन बन गई मैं तो येशु तेरी,
बनी रे बनी मैं तो तेरी,
बनी रे बनी मैं तो तेरी,
हुई रे हुई मैं तो तेरी,
हुई रे हुई मैं तो तेरी जोगनिया।