गाए राधा, राधे, वही श्वास स्वीकार है, बिन राधा नाम, इक सांस बेकार है।। ऐसी मेरी दशा करो, श्री राधे, हर सांस में मुझे, लाड़ली तेरा नाम चाहिए।।
भानु की दुलारी, मोहे जग नहीं भाए, ऐसो वर दीजियो, तेरा नाम ही सुहाए।। ऐसी मेरी दशा करो, श्री राधे, कुछ और न मांगूं, लाड़ली, तेरा धाम चाहिए।।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरा बन जाऊं, ऐसी प्रीत मेरी जोड़ना, फिर भी जो भूलूं, मुझे कहीं का न छोड़ना।। ऐसी मेरी दशा करो, श्री राधे, तेरे चरणों में मुझे, लाड़ली, विश्राम चाहिए।।
भटके जो मन मेरा, करे मनमानियां, देना सज़ा में मुझे, सभी परेशानियां।। ऐसी मेरी दशा करो, श्री राधे, मन "राधा-राधा" रटें, सुबह-शाम चाहिए।।
राधा जी का सबसे प्यारा भजन | हर स्वास में मुझे तेरा नाम चाहिए | ऐसी मेरी दशा करो | Kewal Krishan
भक्त प्रार्थना करता है कि उसकी हर सांस में सिर्फ राधा नाम की गूंज हो और वह हमेशा उनके चरणों में बना रहे। वह संसार की मोह-माया से मुक्त होकर केवल राधा नाम में ही सुख और शांति पाना चाहता है।
गाए राधा राधे वही श्वास स्वीकार है भजन, श्री राधा रानी भजन, राधा नाम संकीर्तन, राधा कृष्ण भक्ति गीत, राधा नाम की महिमा भजन, राधा धाम भजन, नंदनंदन राधा भजन, श्री राधा चरणों में विश्राम, प्रेममयी राधा भजन, राधा रानी के भक्तिपूर्ण गीत