जय शंकरा भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार

जय शंकरा भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार

मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार,
मेरे जीवन की नैया,
तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार।

कोई नहीं है मेरा सहारा,
लहर लहर प्रभु ढूँढा किनारा,
झूठ फरेब का जग ये सारा,
दर दर भटका आया मैं द्वारा,
जग जाने तेरी महिमा,
है बड़ी अपरम्पार,
मेरे जीवन की नैया,
तुम कर दो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार।

जो भी तेरे दर पे आता,
खाली हाथ न वो है जाता,
मैं भिखारी तुम दानी बाबा,
मुझपे भी करदो दया विध्याता,
निकले दम तेरे चरणों में,
इतना करदो उपकार,
मेरे जीवन की नैया,
तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार।

मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार,
मेरे जीवन की नैया,
तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार।
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार,
मेरे जीवन की नैया,
तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा,
मैं आया तेरे द्वार।


Next Post Previous Post