मां से बढकर कोई नहीं दूजा है नाम भजन लिरिक्स

मां से बढकर कोई नहीं दूजा है नाम भजन लिरिक्स Maa Se Badhkar Koi Nahi Lyrics, Mata Rani Bhajan by Singer - Arvind Ojha

मां से बढकर कोई,
नहीं दूजा है नाम,
सबसे सुंदर है,
मां वैष्णव धाम,
जय जय जय माता,
जय जय जय माता।

हर एक दुखयारे का,
अर्ज यहां सुना जाता है,
रोते राते आता है और,
हंसते हंसते जाता है,
दरस जिसने पाये,
सफल हुये उसके काम,
मां से बढकर कोई,
नहीं दूजा है नाम,
जय जय जय माता,
जय जय जय माता।

मां तो मां है उसका,
कोई विकल्प नहीं,
मां की पूजा से बड़ा,
कोई संकल्प नहीं,
तू ही सरस्वती,
तेरे ही है लक्ष्मी,
काली नाम,
मां से बढकर कोई,
नहीं दूजा है नाम,
सबसे सुंदर है,
मां वैष्णव धाम,
जय जय जय माता,
जय जय जय माता।

मां से बढकर कोई,
नहीं दूजा है नाम,
सबसे सुंदर है,
मां वैष्णव धाम,
जय जय जय माता,
जय जय जय माता।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें