मैं तेरे लई वृन्दावन आवा मेरे श्याम

मैं तेरे लई वृन्दावन आवा मेरे श्याम हस के बोल वे

मैं तेरे लई वृन्दावन आवा,
मेरे श्याम हस के बोल वे,
मैं राधे राधे गावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

तेरे बिना श्यामा दिल नहियो लगदा,
दिल नहियो लगदा दिल नहियो लगदा,
तेरे सीने नाल लग जावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

तेरे बिना मेरा नहियो गुजारा,
तुहियो मेरा तारणहारा,
मैं भव सागर तर जावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

तु मेरा मैं तेरी प्यारे,
यह जीवन हुन तेरे सहारे,
मैं तेरे सदके जावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

जिंद मेरी श्यामा तेरे लेखे,
हर लो मेरे सारे भूलेखे,
तेरे चरना विच वस जावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

हुन ते श्यामा मिलजा मैंनु,
प्यार बड़ा मैं किता तैनू,
तेरी अखा विच वस जावा,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

प्रीत मेरी है बड़ी पुरानी,
तु ता श्यामा कदर ना जानी,
प्यार बड़ा है किता तकड़ी च ना तोल वे,
मेरे श्याम हँस के बोल वे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



मैं तेरे लई वृन्दावन आवा मेरे श्याम हस के बोल वे
 
Next Post Previous Post