मंदिर सूना बिन ज्योति भजन लिरिक्स Mandir Suna Bin Jyoti Lyrics
मंदिर सूना बिन ज्योति,माला सूनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।
बालाजी के प्यार बिना
राम के दीदार बिना,
किस्मत जागे ना सोती
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।
राम मेरे हनुमान बिना
सेवा श्रद्धा ज्ञान बिना,
पुरी इच्छा ना होती माला
सूनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।
मेंहदीपुर के धाम बिना
बालाजी के नाम बिना,
भक्ति चित ने ना मोहती
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।
सुना कमल जल खुशबु बिना
दर्शन ना सही लो ए बिना,
जल बिन अंखियां ना रोती
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।