माँ भवानी जग की रानी तू सती
माँ भवानी जग की रानी तू सती
माँ भवानी, जग की रानी,
तू सती, भव भंजनी,
जग की जननी, जगत माता,
आदि माँ, भव हारिणी,
हर रूप में, हर नाम से माँ,
दुखियों की दुख हारिणी,
दुष्ट दानव को मिटाए,
मैया, पाप की नाशिनी।।
चंडिका, नरमुंडिका,
तू है माँ, कंकालिनी,
तू ही दुर्गा, तू ही काली,
तू ही मरघटवासिनी,
पापियों का नाश करने,
तू खप्पर की धारिणी,
चंड हो या मुंड कैटभ,
तू असुर संहारिणी।।
देव, सुर, नर, संत, साधक,
सबकी तू अनुरागिनी,
सिंह की करती सवारी,
माई पर्वतवासिनी,
आदिशक्ति, माँ भवानी,
महिषासुर की मर्दिनी,
लकी निरंजन महिमा गाए,
भक्तों की दुखहारिणी।।
माँ भवानी, जग की रानी,
तू सती, भव भंजनी,
जग की जननी, जगत माता,
आदि माँ, भव हारिणी,
हर रूप में, हर नाम से माँ,
दुखियों की दुख हारिणी,
दुष्ट दानव को मिटाए,
मैया, पाप की नाशिनी।।
तू सती, भव भंजनी,
जग की जननी, जगत माता,
आदि माँ, भव हारिणी,
हर रूप में, हर नाम से माँ,
दुखियों की दुख हारिणी,
दुष्ट दानव को मिटाए,
मैया, पाप की नाशिनी।।
चंडिका, नरमुंडिका,
तू है माँ, कंकालिनी,
तू ही दुर्गा, तू ही काली,
तू ही मरघटवासिनी,
पापियों का नाश करने,
तू खप्पर की धारिणी,
चंड हो या मुंड कैटभ,
तू असुर संहारिणी।।
देव, सुर, नर, संत, साधक,
सबकी तू अनुरागिनी,
सिंह की करती सवारी,
माई पर्वतवासिनी,
आदिशक्ति, माँ भवानी,
महिषासुर की मर्दिनी,
लकी निरंजन महिमा गाए,
भक्तों की दुखहारिणी।।
माँ भवानी, जग की रानी,
तू सती, भव भंजनी,
जग की जननी, जगत माता,
आदि माँ, भव हारिणी,
हर रूप में, हर नाम से माँ,
दुखियों की दुख हारिणी,
दुष्ट दानव को मिटाए,
मैया, पाप की नाशिनी।।
Shardiy Navratri | Devi Stuti | मां दुर्गा की स्तुति | Uday Lucky Soni | Navratri Song