बन के मां पाले पिता की तरह संभाले भजन

बन के मां पाले पिता की तरह संभाले भजन

बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

सुखों में संवरता,
दुखों में ध्यान है धरता,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

प्रेमी निकलता है जब,
अपने घर से,
ओझिल ना होने देता,
अपनी नज़र से,
रास्तों के कांटे सभी,
चुन लेता है,
सदा प्रेमियों की अपने,
सुन लेता है,
संकट काटे,
भंवर से नाव निकाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

समझता है केवल कान्हा,
प्रेम की भाषा,
सच्चे हृदय के भावों का,
श्याम प्यासा,
मांगता नहीं ये दौलत,
महलों अटारी,
देखता है मन की कैसी,
भावना तुम्हारी,
हर ले अंधेरा,
नसीब जगा दे तेरा,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

दातार ऐसा नहीं,
देखा जमाने में,
खुश हो रहा है,
केवल आंसू बहाने में,
एक थान देखा है,
बस एक द्वारा,
जहां मिल रहा है,
हारे लोगों को सहारा,
बाहों में भर ले,
पार भव सागर कर दे,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
सुखों में संवरता,
दुखों में ध्यान है धरता,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा,
बन के मां पाले,
पिता की तरह संभाले,
कदम कदम पे,
मेरा सांवरा।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post