हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार

हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार

हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।

खाटू में दरबार लगाया,
हो तेरा सांचा न्याय बताया,
हो मेरे बाबा तू तो है लखदातार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।

तेरी महिमा बहुत बताई,
हो थारी करता जगत बड़ाई,
हो मेरे बाबा तू देव बड़ा दिलदार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।

मुर्दे जिन्दा होते देखे,
कर्मो के तू बदले लेखे,
हो मेरे बाबा तने खोल दिये भंडार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।

म्हारी बार क्यों कर दी देरी,
देखी तेरी बाट बथेरी,
हो मेरे बाबा तने पूजे सब संसार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।

तेरा श्याम सुन्दर गुण गावे,
आजा ताने आज बुलावे,
हो मेरे बाबा क्यों करता सोच विचार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया,
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत मे डंका बाज रहया।



श्याम भजन | हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार जगत मे डंका बाज रहया | Khatu Shyam Bhajan With Lyrics
Next Post Previous Post