मेरे मन में बस गयो सांवरिया
मेरे मन में बस गयो सांवरिया
काली काली जुल्फन वालो,
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
एक दिन गोकुल में आयो,
तू सात दिना को पायो,
तूने मारी पूतना सांवरिया,
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
एक दिन यमुना पे आयो,
फागुन वाली द्वादश आयो,
तूने नाच नाच लियो सांवरिया
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
एक दिन गोवर्धन आयो,
उंगली पे उसे उठायो,
तूने गिरिवर उठाया सांवरिया,
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
एक दिन मथुरा में आयो,
मामा से हँस बतलायो,
तूने मामा मारो सांवरिया,
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
एक दिन वृंदावन में आयो,
सखियों से हंस बतलायो,
तूने रास रचायो सांवरिया,
वो काली काली जुल्फन वालो,
मेरे मन में बस गयो सांवरियां।
कृष्ण भजन | मेरे मन में बस गयो सांवरिया काली काली जुल्फन वालो
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.