मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे

मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे

मेरी अखियां करे इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अखियां करे इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।

आँखों के असुवन जल से,
तेरे चरण पखारूगा मैं,
पलकों की कंधी से तेरे,
बाल सवारूगा मैं,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।

पुतली के दरबाजे,
उपर पलकों का है पहरा,
प्रेम है निस्वार्थ है हमारा,
सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।

बड़े भाव से बड़े चाव से,
तेरा लाड करे गये,
जहा रखोगे कदम कन्हैया,
वाही पे हाथ रखे गये,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।

महलो जैसे ठाठ नही,
घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम,
आजमाने तो आयो,
मोहित दिल से करे मनोहार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।

मेरी अखियां करे इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अखियां करे इन्तजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।




Krishna Bhajan by Guru Mandali Bhajan
Next Post Previous Post