मेरी मैया शेरावाली है करे भक्तों की रखवाली

मेरी मैया शेरावाली है करे भक्तों की रखवाली

 
मेरी मैया शेरावाली है करे भक्तों की रखवाली Meri Maiya Sherawali Lyrics, Mata Rani Bhajan

मेरी मैया शेरावाली है,
करे भक्तों की रखवाली है,
सब भक्तों मिल कर जय बोलो,
शेरोवाली की जय बोलो।

मां सर्व मंगला काली है,
नव दुर्गा खप्पर वाली है,
खप्पर वाली की जय बोलो,
शेरावाली वाली की जय बोलो।

ममता मई ममता लुटाती है,
भक्तो की बिगड़ी बनाती है,
ममता मई माँ की जय बोलो,
शेरो वाली की जय बोलो।

जो सच्चे मन से ध्याता है,
मुंह माँगा वर वो पाता है,
सच्चे दरबार की जय बोलो,
शेरो वाली की जय बोलो।

जो शरण में माँ की आया है,
वो झोली भर कर लाया है,
फिर सच्चे मन से जय बोलो,
शेरो वाली की जय बोलो।

भक्त महिमा गाता है,
लखा भी शीश झुकता है,
इक बार जरा तो जय बोलो,
शेरो वाली की जय बोलो।

मेरी मैया शेरावाली है करे भक्तों की रखवाली मेरी मईया शेरों वाली है


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post