मेरी मटकी तोड़ के श्याम दस तेनु लिरिक्स Meri Mataki Tod Ke Lyrics

मेरी मटकी तोड़ के श्याम दस तेनु लिरिक्स Meri Mataki Tod Ke Lyrics, Krishna Bhajan

 
मेरी मटकी तोड़ के श्याम दस तेनु लिरिक्स Meri Mataki Tod Ke Lyrics

मैनूं कमली बनाके श्याम,
दस तेनू की मिलिया,
मेरे दिल नु चुरा के श्याम,
दस तेनु की मिलिया।

मेरा मन इक मंदिर सी,
तूं आके बैह जांदा,
मैं पलका विछाइया सी,
तू आके बेह जांदा,
मेरी नींद चुरा के श्याम,
दस तेनु की मिलिया।

मै मखन कड्या सी,
तू आके खा जांदा,
मै लस्सी रड़की सी,
तू आके पी जांदा ,
मेरी मटकी फोड़ के श्याम,
दस तेनु की मिलिया।

तेरे दर ते आई सा,
मेनू दासी रख लेनदा,
तेरे चरनी आई सा,
मेनू गल नाल ला लेनदा,
मैं ता मुखड़ा छुपा के श्याम,
दस तेनु की मिलिया।

मैं तरले पाए सी,
तू छुप के आ जन्दा,
मैं मीनता कितियाँ सी,
तू चोरी आ जन्दा,
मेनू झिड़का प्वाके श्याम,
दस तेनु की मिलिया।

मैं पानी भरदी सी,
तूं ऊथे आ जांदा,
तूं ऊथे आ जांदा,
नाले घड़ा चका जांदा
मेरी मटकी तोड़ के श्याम,
दस तैनू की मिलेया,
मेरी मटकी तोड़ के श्याम,
दस तैनू की मिलेया।

मेरी मटकी तोड़ के श्याम दस तेनु लिरिक्स Meri Mataki Tod Ke Lyrics, Krishna Bhajanमेरी मटकी तोड़ के शाम दस तेनु की मिलेया


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post